HARYANA VRITANT

करनाल। जिले में रंगदारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बदमाश एक के बाद एक व्यापारियों को निशाना बना रहे हैं। अब शहर के एक और व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जो कि कार खरीदने व बेचने का काम करता है। हालांकि पुलिस ने पीड़ित को पुलिस सुरक्षा दे दी है लेकिन इस मामले में कुछ बताया नहीं है।

सांकेतिक तस्वीर

बताया जा रहा है कि व्यापारी के पास रंगदारी के संबंध में फोन आया था। जिसमें 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई। इसकी सूचना व्यापारी ने पुलिस को दी। इसके बाद एसपी ने व्यापारी की सुरक्षा के लिए पुलिस मुहैया कराई है। व्यापारी का परिवार डरा हुआ है।

डॉक्टर व प्रॉपर्टी डीलर से मांग चुके रंगदारी

रंगदारी मांगने का यह पहला मामला नहीं है। विदेश में बैठे गैंगस्टर अलग-अलग रसूखदारों को निशाना बना रहे हैं। अमेरिका में बैठे गैंगस्टर भानू राणा के नाम से पहले एक प्राइवेट अस्पताल के मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद उसके अस्पताल के बाहर हवाई फायर भी कराया गया। इसके बाद तरावड़ी के एक प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। हालांकि इन दोनों मामलों में पुलिस ने पांच आरोपियों को काबू किया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी अमेरिका बैठा है। जिसे पुलिस रोक नहीं पा रही है।