Karnal News करनाल जिले के कमालपुर रोड़ान गांव में लापता दंपती की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उनके ही बेटे हिम्मत सिंह ने संपत्ति विवाद के चलते ड्रिल से गोदकर उनकी हत्या कर दी और शवों को गगसीना के पास नहर में फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

संपत्ति विवाद बना खूनी खेल की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हिम्मत सिंह का अपने पिता से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। पिता ने इस मामले में न्यायालय में केस भी दायर कर रखा था, जिससे आरोपी नाराज था। इसी रंजिश में उसने होली की रात 13-14 मार्च को माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।
ड्रिल से वार कर उतारा मौत के घाट
आरोपी ने वारदात को अकेले ही अंजाम दिया। उसने पहले सो रहे पिता पर ड्रिल से गर्दन, दिल और सिर पर हमला किया। शोर सुनकर मां वहां पहुंची तो पकड़े जाने के डर से आरोपी ने उसकी भी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शवों को गाड़ी में डालकर पश्चिमी यमुना नहर में फेंक दिया।
घर में खून के निशान से खुला राज
15 मार्च को आरोपी के चाचा जरनैल सिंह को पड़ोसियों से पता चला कि दंपती लापता है और घर का दरवाजा बंद है। जब वह घर पहुंचे तो आंगन में खून के निशान मिले। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच के बाद सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर हिम्मत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
शवों की तलाश जारी
बाला देवी का शव तीन दिन पहले पानीपत में मिल चुका है, लेकिन महेंद्र सिंह का शव अभी भी लापता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और बाकी सबूतों की जांच जारी है।