HARYANA VRITANT

Karnal News हरियाणा कांग्रेस में हालिया चुनावी पराजय के बाद पार्टी में आंतरिक कलह तेज हो गई है। असंध से पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर तीखा हमला बोला है। गोगी ने कहा कि पिता-पुत्र की जोड़ी ने कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया पर भी निशाना साधा।

कांग्रेस में जारी घमासान

पार्टी नेतृत्व पर गोगी का हमला

पूर्व विधायक गोगी ने पार्टी अध्यक्ष चौधरी उदयभान को निष्क्रिय बताते हुए कहा कि वे अपने पद पर होते हुए भी पार्टी के लिए कोई खास योगदान नहीं दे पाए। गोगी ने खुद को पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता बताया और कहा कि यदि उन्हें अवसर दिया जाए तो वे पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने को तैयार हैं।

हुड्डा पिता-पुत्र पर सीधा निशाना

गोगी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस के बजाय भाजपा के पक्ष में काम किया और चुनाव में कई मुद्दों को दबाने का प्रयास हुआ। उन्होंने ईवीएम मुद्दे पर भी सवाल उठाए, इसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का तरीका बताया।

सैलजा को मिल सकती है नई जिम्मेदारी

हार के बाद हरियाणा कांग्रेस में बदलाव की अटकलें तेज हैं। चर्चा है कि पार्टी हाईकमान कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर सकता है। हालांकि हुड्डा गुट इस नियुक्ति को रोकने के लिए सक्रिय है, क्योंकि हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के 37 विधायकों में से 33 हुड्डा समर्थक माने जाते हैं, जबकि सैलजा के पास चार विधायकों का समर्थन है।

प्रभारी बाबरिया को हटाने की तैयारी

कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की खराब सेहत का हवाला देते हुए राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र बघेल को सह प्रभारी नियुक्त किया है। बघेल की नियुक्ति चुपचाप की गई, जिससे बाबरिया को किनारे लगाने की चर्चा तेज हो गई है।