HARYANA VRITANT

तरावड़ी (करनाल) एक महिला ने अपने बेटे को फ्रांस भेजने के नाम पर 9 लाख रुपये गंवाए, जब दो आरोपियों ने उसे धोखा दिया। आरोपियों ने वादा किया था कि उसके बेटे को फ्रांस भेजा जाएगा, लेकिन उसे दुबई भेज दिया गया। महिला की शिकायत पर तरावड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सांकेतिक तस्वीर

फ्रांस भेजने का झांसा देकर दुबई भेजा

शामगढ़ गांव, नीलोखेड़ी की निवासी गुरप्रीत कौर ने बताया कि दरड़ गांव के संदीप उर्फ सैंडी का उनके गांव में आना-जाना था। अप्रैल 2023 में संदीप ने गुरप्रीत से कहा कि वह उसके बेटे शिवम को फ्रांस भेज देगा और वहां नौकरी दिलवाएगा। इस काम के लिए 9 लाख रुपये की मांग की गई। संदीप ने पहले शिवम को दुबई भेजने की बात कही और कुछ समय बाद फ्रांस भेजने का आश्वासन दिया।

नकदी और दस्तावेज देकर हुई ठगी

गुरप्रीत ने संदीप को 4 लाख रुपये नकद दिए और बेटे के पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज सौंपे। मई 2023 में संदीप ने शिवम को दुबई भेज दिया। इसके बाद, संदीप के कहने पर 1 लाख रुपये काछवा गांव निवासी ईशांत के खाते में ट्रांसफर किए गए। अक्तूबर 2023 में संदीप को 4 लाख रुपये और दिए गए।

फ्रांस भेजने की बात पर झूठे वादे

गुरप्रीत ने बताया कि उनका बेटा शिवम 23 मई 2023 से 2 अप्रैल 2024 तक करीब 11 महीने दुबई में रहा। जब शिवम को फ्रांस भेजने की बात की जाती, संदीप जल्द भेजने का वादा करता, लेकिन उसने कभी फ्रांस नहीं भेजा। अंत में, गुरप्रीत ने 80 हजार रुपये खर्च कर बेटे को जुर्माना भरकर और टिकट लेकर वापस बुलाया।

जान से मारने की धमकी पर मामला दर्ज

जब गुरप्रीत ने संदीप से अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।