HARYANA VRITANT

करनाल जर्मनी भेजने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। एक आरोपी पीड़ित के गांव का ही है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

सांकेतिक तस्वीर

चीका में विदेश भेजने का काम करते हैं।

पुलिस को दी शिकायत में नीलोखेड़ी के गांव सिकरी निवासी सतबीर ने बताया कि सिकरी निवासी अंकुश, कारसा डोड निवासी कुलदीप व चीका निवासी अनिल राणा मिलकर चीका में विदेश भेजने का काम करते हैं। आरोपी अंकुश उसके गांव का है। उसने उसके बेटे रोहित कुमार से छह लाख रुपये नकद लिए और एक लाख रुपये के डॉलर दिए थे ताकि दूसरे देश में रोजगार कर सके। आरोपियों ने कहा था कि वह उसके बेटे को जर्मनी भेज देंगे। इसके लिए उन्होंने पांच लाख रुपये 26 अक्टूबर 2023 को ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने छह महीने बाद उसके बेटे को रूस और बेलारूस से वापस बुला लिया।