Karnal News करनाल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक राजीव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने खरखपुर गांव के राशन डिपो होल्डर से खराब गेहूं बदलने के बदले में 15 हजार रुपये की मांग की थी।

रिश्वत की एक किश्त पहले दी, दूसरी किश्त लेते समय पकड़ गया
जानकारी के मुताबिक, 27 जनवरी को खराब गेहूं भेजा गया था, जिसके बदले आरोपी ने पहले 5 हजार रुपये मांगे थे, और शेष 10 हजार रुपये की राशि 2 फरवरी को दी जानी थी। जब डिपो होल्डर ने दूसरा भुगतान किया, तब एसीबी की टीम ने निरीक्षक राजीव को रंगे हाथों पकड़ लिया।
हाल ही में हुई थी नियुक्ति
आरोपी राजीव की हाल ही में कुंजपुरा ब्लॉक में नियुक्ति हुई थी। जैसे ही एसीबी को इस मामले की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले की जांच अभी भी जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।