HARYANA VRITANT

करनाल। क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जिले के खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए। इस दौरान 302 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, जिनमें 98 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ये खिलाड़ी आगे चलकर अंतर जिला प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

सांकेतिक तस्वीर

कोच सतीश राणा ने बताया कि इन्हीं चयनित खिलाड़ियों में से अंतर जिला प्रतियोगिता के लिए टीम तैयार की जाएगी। प्रत्येक आयुवर्ग में से 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। पटौदी ट्रॉफी के लिए भी विभिन्न आयु समूहों के खिलाड़ियों का चयन हुआ है। मेरठ रोड स्थित राणा ब्रदर्स अकादमी में 13 से 16 मई तक 16, 19, 23 आयुवर्ग व पटौदी ट्रॉफी के अंतर-जिला प्रतियोगिता 2024-25 के लिए टीम का चयन हुआ था।

इस दौरान खिलाड़ियों का स्टेमिना जांचने के लिए फिटनेस परीक्षण भी किया गया, जिसमें नौ मिनट में दो किलोमीटर दौड़ करवाई गई। प्रत्येक खिलाड़ी को 10 से 12 मिनट का समय दिया गया, जो खिलाड़ी के प्रदर्शन से संतुष्टि नहीं मिली उसे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए समय भी दिया गया। यह ट्रायल सचिव अजय गुप्ता की देखरेख में हुए। एसोसिएशन की ओर से ट्रायल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों का चयन किया गया है।