Kaithal News सोमवार सुबह कैथल के नौच गांव में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब गुरु नानक अकादमी की स्कूली बस सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर में गिर गई। हादसे में बस में सवार आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, साथ ही बस चालक और महिला कंडक्टर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

बस में आई तकनीकी खराबी
जानकारी के अनुसार, पिहोवा की गुरु नानक अकादमी की बस स्कूली बच्चों को लेकर गांव के डेरों से आ रही थी। जैसे ही बस सतलुज यमुना लिंक नहर की पटरी से गुजर रही थी, अचानक बस में तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में गिर गई।
स्थानीय लोगों ने की मदद, घायलों को भेजा अस्पताल
स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों और बस स्टाफ को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सभी आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, और बस चालक व महिला कंडक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।