HARYANA VRITANT

ढांड (Kaithal News) पबनावा के युवा खिलाड़ी रविंद्र कौशिक का नेशनल लेवल पर अंडर 18 आयु वर्ग की बास्केटबॉल टीम में चयन हुआ। नेशनल लेवल पर टीम में चयन होने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है और रविंद्र के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रविंद्र के पिता एडवोकेट धर्मवीर शर्मा ने बताया कि दस जुलाई से श्रीलंका में आयोजित होने वाली बास्केटबॉल प्रतियोगिता में टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।

सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा की टीम में खेलते हुए सिल्वर मेडल

इससे पहले रविंद्र स्टेट लेवल पर हरियाणा की टीम में खेलते हुए सिल्वर मेडल हासिल कर चुका है। रविंद्र गत कई वर्षों से चंडीगढ़ की टीम में खेल रहा है। उसके नेशनल लेवल पर टीम में चयन होने पर परिजनों को गर्व है। उन्होंने बताया कि उसके स्वर्गीय दादा साधु राम का एक ही सपना था कि मेरा पोता देश के लिए खेले और मेडल हासिल कर देश की झोली में डाले तो उसे बहुत गर्व महसूस होगा। अब उसके नेशनल लेवल पर टीम में चयन होने पर दादा का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर सरपंच कश्मीर सिंह, ईश्वर शर्मा, रवि शर्मा, विनोद शर्मा, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे। संवाद