Kaithal News हरियाणा के कैथल में स्पा सेंटरों और होटलों में अवैध गतिविधियों की शिकायतों के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। महिला थाना और सिटी थाना की टीम ने कई स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर वहां लगे कैमरों और रजिस्टर की जांच की। इस रेड के बाद स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया।

पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए युवक-युवतियां
डीएसपी बीरभान के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में ब्यूटी स्पा, हेल्दी बॉडी स्पा और नाइट व्यू स्पा सेंटरों में जांच की गई। एक स्पा सेंटर में तीन युवक और तीन युवतियां संदिग्ध हालात में मिले, जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
गरीब लड़कियों को फंसाने की शिकायतें, जांच में कुछ नहीं मिला
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ स्पा सेंटरों में गरीब और मजबूर लड़कियों को रोजगार देने के बहाने गलत काम करवाया जा रहा है। हालांकि, जांच में ऐसा कुछ भी साबित नहीं हुआ। डीएसपी ने कहा कि इस तरह की छापेमारी से अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों में डर बना रहेगा।
युवतियों ने किया बयान, “हम अपनी मर्जी से काम करते हैं”
महिला थाना प्रभारी वीना ने बताया कि हिरासत में ली गई युवतियों और युवकों को उनके परिजनों को बुलाकर चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया। युवतियों ने पुलिस को बताया कि वे बिना किसी दबाव के स्पा सेंटर में काम कर रही हैं और उनके साथ किसी तरह की जबरदस्ती नहीं की जाती।