राजौंद। राजौंद के वार्ड नंबर 8 में पानी निकासी बंद होने पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर नाले खुलवा कर पानी निकासी शुरू की गई। जिससे वार्ड के लोगों ने राहत महसूस की है।
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से पेगा मार्ग पर बन रहे जल घर से मिट्टी के डंपर भरकर यहां से गुजरते हैं। ओवरलोड इन डंपरों के कारण सरकारी अस्पताल की दीवार के साथ नाले तोड़ दिया गया है। जिससे पीछे वार्ड नंबर सात की भी पानी निकासी बंद होने से एक जोहड़ ओवरफ्लो हो गया है और पानी लोगों के घरों में जा रहा था। जिससे लोग बार-बार प्रशासन को इसकी शिकायत कर रहे थे। इस पर नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और जेसीबी मशीन लगाकर सरकारी अस्पताल के साथ टूट चुके नाले को खुलवा कर पानी निकासी की शुरु कर दी है। एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि नगर पालिका सचिव के निर्देश पर यह कार्य किया गया है, ताकि लोगों को भविष्य में किसी तरह की परेशानी न रहे जेसीबी मशीन लगाकर पानी की निकासी सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है।