HARYANA VRITANT

Kaithal News शुक्रवार रात हरियाणा के चंदलाना के पास एक डायल 112 वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन ने बाइक को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटा। इस दौरान राजेश और मोहित साकरा सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राजेश को सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं, जबकि मोहित को बाजू में चोट लगी।

ग्रामीणों ने रोका वाहन, सवाल-जवाब का वीडियो वायरल

ग्रामीणों ने घटनास्थल पर डायल 112 वाहन को रोका और चालक से तीखे सवाल किए। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पुलिस कर्मचारी को यह कहते हुए सुना गया कि “यह तो सबसे हो जाता है।” घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल पिता-पुत्र को कौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें कैथल सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच

ढांड थाना प्रभारी राजेंद्र के अनुसार, डायल 112 वाहन के तीनों कर्मचारियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया, लेकिन शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।

पुलिस की छवि पर सवाल

घटना से हरियाणा पुलिस का “सेवा, सुरक्षा और सहयोग” का नारा सवालों के घेरे में आ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि चालक का व्यवहार गैर-जिम्मेदाराना था, और मामले की गहन जांच की मांग की जा रही है।