कैथल। मोबाइल पर पार्ट टाइम काम करने का झांसा देकर अज्ञात आरोपियों ने एक युवक से 77 हजार रुपये ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
राजौंद निवासी राजबीर ने पुलिस को शिकायत दी कि दो फरवरी को करीब 12 बजे उसके लड़के के पास मोबाइल पर एक मैसेज आया। उस मैसेज में लड़के को पार्ट टाइम जॉब के लिए कहा गया। साथ में दैनिक वेतन देने की बात हुई। उन्होंने पहले दिन लड़के को बोनस के तौर पर 895 रुपये ट्रांसफर किए।
फिर अगली सुबह उनका दोबारा मैसेज आया और अपना अलग कदम बढ़ाने के लिए कहा। लड़के ने तुरंत काम के लिए हां कर दी। इस पर संदेश भेजने वालों ने कहा कि पहले उनके पास 1000 रुपये जमा करें और अपना कार्य करके भेज दें, वे उस जमा राशि के साथ उनका दिन का जितना भी कमाया हुआ छह से सात हजार रुपये उनको उसके खाते में ट्रांसफर कर देंगे। जब उसके लड़के ने रुपये भेजे तो उसके बाद आरोपी अलग-अलग बहाने बनाकर रुपये मांगने लगे।
आरोपियों ने उसके लड़के से 77 हजार रुपये ठग लिए। जांच अधिकारी भान सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।