HARYANA VRITANT

Kaithal News हरियाणा में नगर निकाय चुनाव का प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को सीवन में जन आशीर्वाद सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि भाजपा एक बार फिर कांग्रेस को “जीरो पर आउट” करेगी।

ट्रिपल इंजन सरकार से मिलेगा विकास को बल

सीएम सैनी ने जनता से अपील की कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास को नॉन-स्टॉप रफ्तार दी जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों में भाजपा की सरकार होने से तीन गुना ताकत से काम हो सकेगा, जिससे हरियाणा का हर कोना विकास की रफ्तार पकड़ेगा।

बागी नेताओं की भाजपा में एंट्री होगी बंद

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ रहे नेताओं की पार्टी में वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि भाजपा को हराने के बाद मुख्यमंत्री के पास आकर शरण ले लेंगे, लेकिन उनकी एंट्री पूरी तरह बंद है। उन्होंने दो टूक कहा कि भाजपा का प्रत्याशी केवल कमल का फूल है, और पार्टी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी।

कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष, “ट्विट मास्टर” बताया

सीएम सैनी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए उन्हें “ट्विट मास्टर” करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता सिर्फ ट्वीट करने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं। उन्होंने कटाक्ष किया कि कांग्रेस अब केवल सोशल मीडिया की पार्टी बनकर रह गई है।

दो मार्च के बाद कांग्रेस ईवीएम पर रोएगी

सीएम सैनी ने कहा कि दो मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस ईवीएम हैक होने का रोना रोएगी। उन्होंने दावा किया कि जनता कांग्रेस को पूरी तरह नकार चुकी है और अब उन्हें सिर्फ हार का सामना करना पड़ेगा।

100 दिन पूरे, पीएम मोदी को सौंपी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं, और इस दौरान किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर पीएम मोदी से चर्चा हुई और सरकार आगे भी पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करती रहेगी।