राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने पूंडरी व पाई में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके तहत शुक्रवार को पूंडरी में कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी के निवास स्थान पर हाथ से हाथ जोड़ाे कार्यक्रम आयोजित किया। इससे पहले सांसद दीपेंद्र हुड्डा किसान आंदोलन में शहादत देने वाले किसान स्व. अजय ढुल के परिवार से मिलने पहुंचे। कार्यक्रम में हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की नीतियों को प्रचार व प्रसार करने पर चर्चा की।

  • राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार की झूठ सुनते हुए जनता के कान पक गए हैं। अब ये सरकार लोगों के मन से हट चुकी है। प्रदेश की जनता ने प्रदेश में गठबंधन की सरकार को को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है।
  • इस दौरान हुड्डा ने अंबाला व यमुनानगर में जहरीला शराब से हुई मौतों पर भी गठबंधन सरकार को कोसा। उन्होंने मांग की कि शराब घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हो और आबकारी विभाग संभाल रहे उप-मुख्यमंत्री नैतिक के आधार पर इस्तीफा दें, क्योंकि उनके पद पर रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब से मौत का ये पहला मामला नहीं है। पिछले साल सोनीपत में अनेक लोगों की मौत हो गई थी। कोरोना काल में बड़ा शराब घोटाला सामने आया था, पूरे प्रदेश में अवैध शराब का खुला खेल चल रहा है। शराब तस्करी का संगठित अपराध सरकारी संरक्षण के बगैर फल-फूल नहीं सकता।