हरियाणा में राजकीय कॉलेजों में लगे 292 एक्सटेंशन लेक्चरर की नौकरी पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। जिसके लिए हाईकोर्ट के कहने पर हायर एजुकेशन हरियाणा ने नोटिस जारी कर कॉलेजों के प्रिंसिपल से जवाब मांगा हुआ है…

हरियाणा में राजकीय कॉलेजों में लगे 292 एक्सटेंशन लेक्चरर की नौकरी पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। जिनका कारण लेक्चररों ने राजस्थान की 3 ऐसी यूनिवर्सिटी से PHD की है जिन्हें UGC ने अयोग्य ठहराया है। जिसके लिए हाईकोर्ट के कहने पर हायर एजुकेशन हरियाणा ने नोटिस जारी कर कॉलेजों के प्रिंसिपल से जवाब मांगा हुआ है। बता दें कि इन लेक्चरर्स को नौकरी करते हुए 12 साल से ज्यादा का समय हो चुका है।
इसका एक ताजा मामला अंबाला से आया है। मंजू बाला एक्टेंशन लेक्चरर लगी हुई थी। PHD डिग्री सही नहीं होने के कारण मंजू बाला को हटा दिया गया है। इसके खिलाफ मंजूबाला कोर्ट में चली गई। कोर्ट में केस जाने के बाद हाईकोर्ट ने राजस्थान की झुंझुनूं जिले की पचेरी स्थित सिंघानिया विश्वविद्यालय, राजस्थान के चुरू की OPJS यूनिवर्सिटी और राजस्थान के अलवर जिला की सनराइज यूनिवर्सिटी से PHD करने वाले एक्सटेंशन लेक्चरर की लिस्ट के लिए हायर एजुकेशन हरियाणा को 22 जनवरी को नोटिस दिया था। वहीं इसके लिए 14 दिन के अंदर-अंदर जवाब दाखिल करने को कहा।
2 दिन में मांगा जवाब
अब इस मामले के बाद हायर एजुकेशन हरियाणा ने प्रदेश में ऐसे 292 लेक्चरर की लिस्ट तैयार कर ली। इन लेक्चररों से अब हायर एजुकेशन ने जवाब मांगा है। जिसके लिए हायर एजुकेशन ने प्रदेश के विभिन्न सरकारी कॉलेजों के लेक्चरर को 28 जनवरी को पत्र लिखकर 2 दिन के अंदर इन एक्सटेंशन लेक्चरर से जवाब देने की बात कही है।