पुलिस अधीक्षक Jind Police श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से के . कुशल मार्गदर्शन एवं सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए जींद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ व अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है । “जिला पुलिस नशा माफियाओं व अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।

समाज को नशामुक्त बनाने के लिए Jind Police लगातार सख्त अभियान चला रही
इसी क्रम में CIA स्टाफ जीन्द की टीम ने थाना उचाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को 22.60 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित काबू किया है।
सीआईए जींद के इंचार्ज पीएसआई मनिष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22 सितंबर 2025 को CIA स्टाफ जीन्द कि पुलिस टीम PSI आनन्द कुमार के नेतृत्व में सरकारी गाडी सहित अपराध रोकथाम ड्यूटी पर बस अड्डा छातर में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबर खास ने सूचना दी कि शेखर, सचिन और गुरलाल उर्फ सन्नी निवासी असंध नशीला पदार्थ बेचने के धंधे में संलिप्त हैं और आल्टो कार में भारी मात्रा में नशा लेकर जा रहे हैं। jind police
सूचना की पुष्टि होने पर टीम ने नियमानुसार नाकाबंदी की और कुछ ही देर बाद संदिग्ध गाड़ी को मांडी कलां-संडील रोड पर रोक लिया । गाड़ी में बैठे तीन युवकों से नाम-पता पुछने पर सचिन वासी असंध, शेखर वासी असंध, गुरलाल उर्फ सन्नी वासी असंध बताया । कानूनी प्रक्रिया अनुसार आरोपियों व गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी सचिन की पैंट की जेब से 22.60 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई । बरामद माल को कानून अनुसार सील करके कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ थाना उचाना में धारा 21B-61-85 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
आरोपीयों को पेश अदालत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।