Jind News हरियाणा में निकाय चुनाव के माहौल के बीच कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट और भाजपा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जुलाना में चुनाव प्रचार के दौरान रेखा शर्मा ने विनेश फोगाट पर जनता को गुमराह कर विधायक बनने का आरोप लगाया। इसके जवाब में अब कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने भी तीखा पलटवार किया है।

रेखा शर्मा पर भड़कीं विनेश फोगाट
विधायक विनेश फोगाट, जो जुलाना हल्के के धन्यवादी दौरे पर थीं, ने गांव सुंदरपुर में जनसुनवाई के दौरान कहा कि वह रेखा शर्मा को अच्छे से जानती हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब महिला पहलवानों को सड़कों पर घसीटा जा रहा था, तब रेखा शर्मा महिला आयोग की अध्यक्ष होते हुए भी उनके समर्थन में नहीं आईं। अगर उन्होंने खिलाड़ियों का साथ दिया होता, तो आज वे राजनीति में न होतीं, बल्कि उनके लिए वोट मांग रही होतीं।
महिला पहलवानों के आंदोलन पर साधा निशाना
विनेश फोगाट ने कहा कि उन्होंने और अन्य महिला पहलवानों ने कई बार रेखा शर्मा को ईमेल और पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया।
गौरतलब है कि देश की कई महिला पहलवानों ने भाजपा के पूर्व सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाकर आंदोलन किया था। इस आंदोलन में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित कई बड़े पहलवान शामिल थे। खिलाड़ियों ने धरना प्रदर्शन किया और यहां तक कि अपने पुरस्कार भी लौटा दिए। लेकिन सरकार के साथ-साथ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी कोई समर्थन नहीं दिया।
“मजबूरी में राजनीति में आई, कोई पछतावा नहीं”
विनेश फोगाट ने कहा कि उन्हें मजबूरी में राजनीति में आना पड़ा, लेकिन उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने दोहराया कि वह जनता की समस्याओं को हल करने और खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा आगे रहेंगी।