HARYANA VRITANT

जींद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट कुरुक्षेत्र ने थाना जुलाना से तीन तस्करों को काबू कर 69.185 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गांव सिख ढांडा निवासी जगदीप, पंजाब के लुधियाना के गांव शिमलापुरी निवासी राज किरण उर्फ राजू और मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा के गांव बढि़या निवासी लखन सिंह के रूप में हुई है।

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट कुरुक्षेत्र ने थाना जुलाना से तीन तस्करों को काबू किया है।

हरियाणा एनसीबी के डीएसपी राजकुमार और कुरुक्षेत्र प्रभारी उपनिरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक संजय कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम सोमवार को सोनिया इंटरनेशनल स्कूल जुलाना के पास मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि उपरोक्त तीनों आरोपी ट्रक में सामान की आड़ में चूरापोस्त छिपाकर मध्यप्रदेश से पंजाब लेकर जा रहे हैं।

आरोपियों का ट्रक अभी रोहतक-जींद रोड पर बने एक ढाबे की पार्किंग में खड़ा है। सूचना पर टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें से 69 किलो 185 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ।

यूनिट प्रभारी उप निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जुलाना थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ की जाएगी। अन्य तस्करों और सप्लाई के बारे पता करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।