Jind News जींद में तैनात एक आईपीएस अधिकारी पर यौन शोषण के प्रयास के आरोप के सिलसिले में सोमवार को फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी ने 24 महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए। इससे पहले, शनिवार को 19 महिला पुलिसकर्मियों से बयान लिए गए थे, लेकिन उनमें आरोपों को निराधार बताया गया था।
वायरल पत्र ने बढ़ाई जांच पर आशंका
जांच के बीच इंटरनेट मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया कि पीड़ित महिला पुलिसकर्मियों पर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है और 10-10 लाख रुपये की पेशकश की गई है। फतेहाबाद एसपी ने दूसरे थानों की महिला पुलिसकर्मियों को भी जांच के लिए बुलाने का आदेश दिया।
महिला आयोग करेगा सुनवाई, रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी एसपी मोदी
अब तक कुल 43 महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। महिला आयोग ने मामले में संबंधित आईपीएस अधिकारी को फरीदाबाद कार्यालय में मंगलवार को तलब किया है, जहां फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी जांच रिपोर्ट पेश करेंगी।
पुलिस संगठन का धरना, निष्पक्ष जांच की मांग
हरियाणा पुलिस संगठन ने लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोप लगाया कि पीड़ित महिला पुलिसकर्मियों को मानसिक पीड़ा सहनी पड़ रही है। संगठन ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपित आईपीएस अधिकारी का तबादला करने, अन्य शामिल अधिकारियों को निलंबित करने और जांच की निगरानी एक सिटिंग जज से कराने की मांग की।
महिला अधिकारी पर भी लगे गंभीर आरोप
पुलिस संगठन ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि यौन शोषण के प्रयास में शामिल एक महिला अधिकारी के आईपीएस से मधुर संबंध रहे हैं और जहां भी अधिकारी तैनात रहे हैं, वहां महिला अधिकारी भी मौजूद रही हैं।