Jind News जींद के औद्योगिक क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार को छापा मारकर बिना मंजूरी के चल रहे एक स्लॉटर हाउस का भंडाफोड़ किया। छापे के दौरान मौके पर भारी मात्रा में मीट बरामद हुआ। स्लॉटर हाउस संचालक के पास जरूरी विभागीय मंजूरी और दस्तावेज नहीं मिले।

बिना मंजूरी के चल रहा था स्लॉटर हाउस
जांच में पता चला कि स्लॉटर हाउस बिना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और एचएसआईडीसी की मंजूरी के चल रहा था। हालांकि, संचालक ने मंजूरी के लिए आवेदन किया हुआ था, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी।
छापेमारी में मिले अनियमितताएं
सीएम फ्लाइंग टीम को फैक्ट्री में मौजूद मैनेजर आशीष से दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम ने प्लॉट नंबर 16 पर छापा मारते समय कई क्विंटल मीट बरामद किया।
एचएसआईडीसी और प्रदूषण बोर्ड ने भेजा नोटिस
अवैध संचालन के मामले में एचएसआईडीसी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्लॉटर हाउस को नोटिस जारी किया है। सीएम फ्लाइंग ने मुख्यालय को इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट भी भेज दी है।
पहले भी हुआ था विवाद
लगभग एक माह पहले स्लॉटर हाउस से बहते रक्त और गंदे पानी की शिकायत हुई थी। यह पानी आसपास की सड़कों और अन्य फैक्ट्रियों तक फैल गया था। उद्योग संचालकों ने इस मुद्दे पर एचएसआईडीसी को शिकायत की थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई।