HARYANA VRITANT

जींद के पिल्लूखेड़ा मंडी निवासी एक किराना दुकानदार को कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलवाने और मोटा कमीशन कमाने का झांसा देकर 16.25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रिंस मित्तल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर

प्रिंस मित्तल ने बताया कि फरवरी 2021 में राजपाल शर्मा नामक व्यक्ति उनके चाचा से मिला और खुद को इच्छापूर्ति कंपनी का एजेंट बताया। राजपाल ने उन्हें फ्रंटलाइन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में निवेश करने और बिजनेस पार्टनर बनने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद, मित्तल ने कंपनी में एक लाख रुपये का निवेश किया और बाद में 16.25 लाख रुपये तक की राशि दे दी।

हालांकि, जब मित्तल को कंपनी से कोई लाभ नहीं मिला और उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में राजपाल शर्मा समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।