HARYANA VRITANT

Jind News जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने शनिवार को हथवाला, अकालगढ़ और बुढ़ा खेड़ा गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे सरपंच हो या विधायक, हर कोई अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर प्रयास करता है। छोटी समस्याओं को अधिकारियों के साथ मिलकर हल किया जाएगा, जबकि बड़ी समस्याओं को विधानसभा में उठाया जाएगा।

ग्रामीणों से विकास में सहयोग की अपील

विनेश फोगाट ने ग्रामीणों से अपील की कि हलके के विकास में वे भी अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि चुनाव के तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन सरकार के पास बजट की कमी के कारण विकास कार्यों में देरी हो रही है। ग्रामीणों ने पानी की कमी और खराब गलियों की समस्याएं विधायक के सामने रखीं। इस पर विधायक ने भरोसा दिलाया कि इन मुद्दों का समाधान जल्द किया जाएगा। ग्रामीणों ने विधायक के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याएं जल्द हल होंगी।

एनएच 352 पर घटिया सामग्री का उपयोग, विधायक ने काम रुकवाया

जुलाना हलके के दौरे के दौरान विधायक विनेश फोगाट ने एनएच 352 पर नाले के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग होते देखा। निर्माण स्थल पर पहुंचकर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अभियंता राजकुमार नैन से बातचीत की और अपनी कड़ी नाराजगी जताई।

घटिया सामग्री पर विधायक की सख्ती

विनेश फोगाट ने बताया कि नाले में थर्ड क्वालिटी का सामान इस्तेमाल किया जा रहा है। सरिया का उपयोग नहीं हो रहा, और लगाई जा रही ईंटें भी खराब गुणवत्ता की हैं। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि शहर की जल निकासी के लिए बनाए जा रहे इस नाले में घटिया सामग्री का उपयोग इसे एक साल भी टिकने नहीं देगा।

जांच के निर्देश और सैंपल की मांग

अधिकारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया, लेकिन विधायक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य रुकवाने और सैंपल मंगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे खुद सैंपल की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी।