HARYANA VRITANT

Jind News हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और परिवहन मंत्री अनिल विज के बीच मतभेद की खबरों के बीच दोनों नेता एक शादी समारोह में मिले। इस दौरान दोनों ने करीब एक घंटे तक साथ बिताया और एक ही टेबल पर खाना खाया। इस मुलाकात को लेकर चर्चाएं तेज हैं कि क्या दोनों के बीच का विवाद अब खत्म हो गया है।

बीजेपी नेताओं के बीच खींचतान का इतिहास

बीते दिनों मोहन लाल बड़ौली पर यौन शोषण के आरोप लगे थे, जिसके बाद अनिल विज ने उनके इस्तीफे की मांग की थी। इसको लेकर बीजेपी ने बड़ौली को नोटिस भी जारी किया था। वहीं, विज द्वारा मीडिया में नोटिस लीक होने को लेकर भी सवाल उठाए गए थे। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच खींचतान चल रही थी, लेकिन शादी समारोह में उनकी सहज मुलाकात ने नए कयासों को जन्म दे दिया है।

अनिल विज और बड़ौली ने साथ खाया खाना

ढाठरथ गांव में भाजपा नेता प्रमोद कौशिक की भतीजी की शादी में दोनों नेता मौजूद थे। इस दौरान अनिल विज और मोहन लाल बड़ौली एक ही टेबल पर बैठे, खाना खाया और बातचीत भी की। समारोह में मौजूद अन्य भाजपा नेताओं के बीच यह मुलाकात चर्चा का विषय बनी रही।

“कोई नाराजगी नहीं” – बड़ौली

बड़ौली ने जुलाना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अनिल विज से उनका कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने विज द्वारा नोटिस जलाए जाने पर कहा कि “जो मुद्दा था, वह जल चुका है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि विपक्षी दल इस विवाद को जबरदस्ती तूल दे रहे थे, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है।

बीजेपी ने विज को थमाया था नोटिस

गौरतलब है कि बीजेपी ने हाल ही में अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें उन पर पार्टी नेतृत्व और मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक बयान देने का आरोप था। अब शादी समारोह में हुई इस मुलाकात के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों नेताओं के बीच की तल्खी सच में खत्म हुई है या यह सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात थी।