Jind News

Jind News: पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री कमलदीप राणा के नेतृत्व में ऑपरेशन ट्रेकडाउन के तहत कार्य करते हुए खरक बूरा गांव में हुए मास्टर ओमप्रकाश हत्याकांड में बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना उचाना व सीआईए नरवाना की टीम ने मर्डर में शामिल दो फरार आरोपीयों को काबू करने में सफलता हासिल की है ।

Jind News

पकड़े गए आरोपीयों की पहचान अजय उर्फ रूसी व सुनील वासीयान खरक बूरा जिला जींद के रूप में हुई है । Jind News

थाना उचाना के प्रभारी उप.निरीक्षक दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06.11.2025 को खरक बूरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मास्टर ओमप्रकाश वासी खरक बूरा की हत्या कर दी गई थी । जिस पर मृतक के लड़के अभिषेक के ब्यान पर आरोपियों के खिलाफ 103(1), 3(5) BNS के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच SHO उचाना द्वारा शुरू की गई । अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत प्रभाव से थाना उचाना प्रभारी व सीआईए स्टॉफ नरवाना इंचार्ज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया । पुलिस टीम ने तुरंत प्रभाव से कारवाई करते मौका घटनास्थल का मुयायना किया, आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, आसपास रहने वाले लोगों, होटल संचालको से पूछताछ की व आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिर सक्रिय किये । संयुक्त टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि हत्या में शामिल आरोपियान अजय व सुनील खरक बूरा गांव में बने तालाब के पास छिपे हुए हैं । संयुक्त टीम ने तुरंत रेड करके दोनों आरोपियों को मौका पर ही काबू कर लिया ।

पकङे गए आरोपीयों को माननीय अदालत में पेश आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।