Jind News जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के लजवाना खुर्द गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां नशे की लत में डूबे बेटे ने अपने ही पिता पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिवार की स्थिति
लजवाना खुर्द गांव निवासी 58 वर्षीय सतबीर के परिवार में दो बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा अनिल (30) स्मैक का आदी हो चुका है, जबकि छोटा बेटा दीपक और सतबीर खुद खेतीबाड़ी कर परिवार का गुजारा करते थे।
रात को नशे में किया हमला
गुरुवार रात करीब 12 बजे, नशे की हालत में घर लौटे अनिल ने पिता से खेती के ठेके के पैसों को लेकर विवाद शुरू कर दिया। इसी बीच, जब दीपक किसी से फोन पर बात कर रहा था, तो अनिल ने मौके का फायदा उठाते हुए पिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही जांच
गंभीर रूप से झुलसे सतबीर को तुरंत हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।