Jind News हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर एक्शन लेते हुए कई गाने बैन करवा दिए हैं। इस कार्रवाई से चर्चित हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा खासे नाराज हैं। उन्होंने सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर यही चलता रहा तो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री खत्म हो जाएगी।

मासूम शर्मा के गानों पर लगी रोक
सरकार की सख्ती के चलते “ट्यूशन बदमाशी का,” “60 मुकदमे,” और “खटोला” जैसे गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मासूम शर्मा ने फेसबुक लाइव आकर कहा कि केवल उन्हीं के गानों को टारगेट किया जा रहा है, जबकि ऐसे हजारों गाने अभी भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
“भेदभाव हुआ तो इंडस्ट्री बंद हो जाएगी” – मासूम शर्मा
मासूम शर्मा का कहना है कि सरकार की यह कार्रवाई सिर्फ उनके खिलाफ की जा रही है, जबकि अन्य कलाकारों के गाने जस के तस मौजूद हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री बर्बाद हो जाएगी और हरियाणा का युवा पंजाबी गानों की ओर चला जाएगा।
सरकार के एक अधिकारी पर लगाए आरोप
सिंगर ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार के पब्लिसिटी सेल से जुड़े एक उच्च अधिकारी के इशारे पर ही उनके गानों को बैन करवाया गया। उन्होंने कहा, “यह अधिकारी हरियाणा के कलाकारों को आगे बढ़ते नहीं देख सकता। हमारे बीच 36 का आंकड़ा है, इसलिए मेरे सबसे ज्यादा हिट गानों को निशाना बनाया गया।”
“सिर्फ मेरे गानों को क्यों हटाया?”
मासूम शर्मा का कहना है कि सरकार को अगर गन कल्चर के खिलाफ एक्शन लेना है, तो सभी गानों पर सख्ती होनी चाहिए, न कि चुनिंदा कलाकारों को टारगेट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फोक म्यूजिक के नाम पर अश्लीलता परोसने वाले कई गाने अभी भी मौजूद हैं, लेकिन उन पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही।
केडी दनौदा के शो पर भी लगी थी रोक
सिर्फ गाने ही नहीं, बल्कि कलाकारों के लाइव शो भी सरकार के निशाने पर हैं। मासूम शर्मा ने आरोप लगाया कि इसी अधिकारी ने सूरजकुंड मेले में सिंगर केडी दनौदा के शो को भी कैंसिल करवा दिया था।
कुछ और सिंगर्स के गाने भी हटाए गए
हालांकि, सरकार की इस कार्रवाई में सिंगर नरेंद्र भगाना और अंकित बालियान के गानों को भी हटाया गया है, लेकिन मासूम शर्मा का कहना है कि सिर्फ एक-दो गाने हटाकर दिखावा किया जा रहा है, असली टारगेट वही हैं।
“अगर मेरे गाने बैन हो सकते हैं, तो अश्लीलता फैलाने वालों पर भी हो कार्रवाई”
मासूम शर्मा ने यह भी कहा कि उनके हिट गानों को “बदमाशी” बताकर हटाया जा रहा है, जबकि कई अन्य कलाकार फोक म्यूजिक के नाम पर अश्लीलता फैला रहे हैं, उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। उन्होंने सरकार से अपील की कि अगर गन कल्चर पर रोक लगानी है, तो यह नियम सभी पर समान रूप से लागू हो।