Jind NewsJind News

Jind News। आम आदमी पार्टी की महिला प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन के साथ एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हो गई। दिल्ली और गुरुग्राम की दो कंपनियों ने बिजनेस पार्टनर बनाने, हेल्थ केयर खोलने, मुनाफा देने के नाम पर रुपये निवेश करवाए। बाद में कंपनी फरार हो गई। शहर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

डॉ. रजनीश जैन ने बताया कि वह रोहतक रोड स्थित बालाजी अस्पताल की प्रोपराइटर है। गुरुग्राम की टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक पूजा शर्मा और सीईओ सुभाष आर्या ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। साल 2022 में उन्होंने जींद में वाटर प्यूरीफायर सिस्टम का मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का लालच दिया। उसने 13 दिसंबर 2022 को फर्म के साथ अनुबंध किया।

उसे पूरे हरियाणा की डीलरशिप दे दी। अनुबंध के तहत शुरूआत में 25 लाख रुपये का सामान खरीदना और नए डीलर्स बनाकर सामान बेचना था। रजनीश ने आरोप लगाया कि कंपनी ने व्यापार में कोई सहयोग नहीं किया। जो भी माल बेचा, सभी में शिकायत मिली। उन्हें नुकसान हुआ तो अनुबंध रद कर दिया। अपने रुपये वापस मांगने पर दुर्व्यवहार किया और धमकी दी।

हेल्थ केयर खोलने के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी

दूसरे मामले में डॉ. रजनीश ने पुलिस को शिकायत दी कि दिल्ली के वजीरपुर डिपो के पास स्वास्थ्य सेवा कंपनी टास्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सौरभ मिश्रा, विकास पाल, रविप्रकाश पाल, प्रसून्न पाल उनके पास आए। उन्होंने जींद में स्टोर खोलने और पार्टनर बनाने का आफर दिया। 27 नवंबर 2023 को उनके साथ अनुबंध हुआ।

डॉ. रजनीश ने जनवरी 2024 में मुख्य मार्ग पर बिल्डिंग किराये पर ली और उसे तैयार करके दिया, लेकिन आरोपितों ने न तो हेल्थ केयर की शुरुआत के बाद किसी डाक्टर या स्टाफ को रखा और न ही दुकान का किराया, बिजली का बिल भरा। कुछ माह बाद आरोपित हेल्थ केयर को ताला लगाकर चले गए।

धोखाधड़ी के बाद उन्होंने रुपये मांगे तो आरोपितों ने मना कर दिया और धमकी दी। आम लोगों से भी सदस्यता के नाम पर पैसे हड़पे। इसमें उसे 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। पुलिस ने कंपनी, कपनी निदेशक सौरभ मिश्रा, विकास पाल, रविप्रकाश पाल, प्रसून्न पाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।