Jind News पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह आईपीएस, के कुशल मार्गदर्शन में चौकी मण्डी जुलाना ने चोरी हुई मोटरसाईकिल बरामद कर व आरोपी को काबू करने में सफ़लता हासिल की है।

थाना जुलाना के प्रभारी निरीक्षक विक्रम जोशन ने जानकारी देते हुए बताया कि शुभम वासी जींद ने अपनी शिकायत में बताया कि सरकारी हस्पताल जुलाना के बाहर अपनी मोटरसाईकिल खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद देखा तो वहां उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया है जिसकी शिकायत के आधार पर थाना जुलाना में मुकदमा संख्या 147/2025, दर्ज किया गया था।
इंचार्ज चौकी मंडी जुलना स. उप.नि. अजय कुमार को रोहतक पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि सरकारी हॉस्पिटल जुलाना से चोरी हुई मोटरसाइकिल थाना लाखनमाजरा,में दर्ज मुकदमा के आरोपी अनिल उर्फ प्रदेशी वासी भैण चंद्रपाल( रोहतक) ने चोरी करनी स्वीकार की है तथा बरामद करवाई है ।जिस पर माननीय अदालत के आदेश पर आरोपी को सुनारिया जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कर माननीय अदालत में पेश किया गया तथा मुकदमा हजा में चोरी की मोटरसाइकिल बारे गहनता से पूछताछ कर चोरी शुदा मोटरसाइकिल को नियमानुसार बरामद की जा जाकर आरोपी को पेश अदालत कर माननीय अदालत के आदेशानुसार बन्द ज्यूडिशियल जेल सुनारिया करवाया गया।
पुलिस की अपील: Jind News
Jind News पुलिस की आमजन से अपील है कि
अपने वाहन सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें
CCTV वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता दें
संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत पुलिस को सूचना दें
जींद पुलिस का संकल्प
“अपराध पर रोक—जन सुरक्षा सर्वोपरि”
जिला जींद पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा व सम्पत्ति की रक्षा के लिए सतत् प्रतिबद्ध है।
तेज, पारदर्शी और तकनीक आधारित जांच हमारा प्रमुख उद्देश्य है।