Jind News उचाना, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने गांव में ज्यादा, शहरों में कम मतदान होने को कांग्रेस के लिए फायदे वाला बताया। उन्होंने कहा कि मतदान शहरों में कम हुआ है। ग्रामीण आंचल में 75 प्रतिशत के आसपास हुआ है। इसका सीधा प्रभाव भाजपा पर पड़ेगा। भाजपा के खिलाफ जो एक सोच लोगों की बनी थी वह शहरों में भी नजर आई।
डूमरखां कलां आवास पर पत्रकार वार्ता में भाजपा के एग्जिट पोल नतीजों पर विश्वास नहीं करने के बयान पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह तो हमेशा होता है, जिसके हक में एग्जिट पोल होता है वह कहता है कि सही है, जिसके हक में नहीं होता है वह कहता है कि हम मानते नहीं इसको।
नायब सिंह सैनी के तीसरी बार सरकार के दावे पर कहा कि जो क्षेत्र भाजपा से ज्यादा प्रभावित थे, वहां 60 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है। मतदाताओं ने बदलाव को लेकर मतदान किया है।