HARYANA VRITANT

जींद। जिले में वीरवार को हुई बारिश फसलों के लिए सोना बनकर बरसी, तो शहरी इलाकों में आफत बन गई। शहरी इलाकों में पानी ने प्रशासन के निकासी के दावों की पोल खोलकर रख दी।

दुकानों तथा मकानों में पानी घुस गया।

नरवाना तथा उचाना में दुकानों तथा मकानों में पानी घुस गया। हालात यहां तक रहे कि दोपहर तक बाजार बंद रहे। जींद में भी कुछ स्थानों पर जलभराव हुआ। इससे लोगों को भारी परेशानी का का सामना करना पड़ा। आठ घंटे में जिले में औसत 61 एमएम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश नरवाना में 113 एमएम तथा उचाना में 108 एमएम दर्ज की गई है।

जींद में 49 एमएम, सफीदों में 25 एमएम, जुलाना में 38 एमएम, पिल्लूखेड़ा में 43 एमएम, अलेवा में 51 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वीरवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आर्द्रता 88 प्रतिशत तथा हवा की गति 13 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आगे बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना है।

भादो माह में सावन का अहसास, मौसम हुआ सुहाना

सावन माह में जिले में बहुत कम बारिश हुई है, लेकिन वह भी एक साथ न होकर बिखराव में हुई है। भादो माह के शुरू होने के साथ ही हर रोज बूंदाबांदी तथा हल्की बारिश हो रही है। वीरवार को दिन का आगाज बारिश के साथ हुआ, जोकि दोपहर एक बजे तक जारी रही। नरवाना तथा उचाना में जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम सुहाना बना रहा। आकाश में बादलों को छाए रहने से आगे भी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है।

दुकानों तथा घरों में घुसा पानी

वीरवार को हुई बारिश के चलते सड़कें तथा गलियां नालों में तबदील हो गईं। नरवाना तथा उचाना में बरसाती दुकानों तथा घरों में घुस गया। हालात यह रहे कि नरवाना बाजार में सड़कों पर चार फीट तक पानी भर गया। इसके चलते दोपहर तक बाजार नहीं खुला। उचाना में भी यही हालात रहे। जींद शहर में नरवाना रोड, पटियाला चौक, पुरानी सब्जी मंडी, झांज गेट, रामराय गेट, एसडी स्कूल स्कीम नंबर पांच तथा छह, अर्बन एस्टेट में सड़कों पर बरसाती पानी जमा हो गया। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ पानी निकासी के दावों की भी पोल खोल दी है।

निर्माणाधीन अंडरपास में भरा पानी, घरों में कैद हुए लोग

भिवानी रोड रेलवे लाइन पर बन रहे अंडरपास में पानी भर गया। इस कारण लोगों का घराें से निकलना मुश्किल हो गया। भिवानी रोड निवासी सूबे सिंह पांचाल ने कहा कि वह घरों में कैद हो गए हैं। घर से उनका निकलना मुश्किल हो गया है। यहां निर्माणाधीन अंडरपास के लिए जमीन खोदी गई है, जिसमें पानी भर गया है। वहीं लालू मिस्त्री ने कहा कि पानी भर से उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

फसलों के लिए बारिश काफी फायदेमंद

मौसम वैज्ञानिक डाॅ. राजेश ने बताया कि बारिश से फसलों को अच्छा फायदा पहुंचा है। काफी हद तक पानी की पूर्ति हो गई है। आगे भी बारिश के आसार बने हुए है। आकाश में बादल छाए रहेंगे।