सफीदों। उपमंडल के बहादुरगढ़ गांव के निकट तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मारकर गिरा दिया, फिर कार सवार लोगों ने दोनों पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया। इसमें दोनों घायल हो गए। सदर थाना पुलिस ने घायलों की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
बुढ़ाखेड़ा गांव निवासी आशीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और सुमित स्कूटी पर सफीदों से बीज लेकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे। जब वे बहादुरगढ़ गांव से निकले तो पीछे से एक कार ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी के साथ-साथ दोनों सड़क पर गिर गए। उसके बाद उस गाड़ी से बिट्टू, चिंटू, अरविंद व एक अन्य व्यक्ति निकला और लाठी डंडे व अन्य हथियार से उन पर हमला कर दिया। बचाव में शोर मचाए जाने व आसपास के लोगों के मौके पर आने के चलते हमलावर मौके से फरार हो गए। सदर थाना सफीदों पुलिस ने आशीष की शिकायत पर बिट्टू, चिंटू, अरविंद को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।