HARYANA VRITANT

Jind News जुलाना विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुकाबला पूर्व अधिकारियों के बीच है, जिन्होंने राजनीति में अपनी नई पारी शुरू की है। भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है, जिन्होंने डेढ़ साल पहले वायुसेना में सीनियर पायलट की नौकरी छोड़ी थी। कांग्रेस की ओर से ओलंपियन विनेश फोगाट चुनाव लड़ रही हैं, जिन्होंने रेलवे में ओएसडी के पद से चार दिन पहले इस्तीफा दिया है।

सांकेतिक तस्वीर

इनेलो ने डॉ. सुरेंद्र लाठर को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने चार महीने पहले जीएसटी विभाग में डिप्टी कमिश्नर पद से इस्तीफा दिया था। इन तीनों ही प्रत्याशियों ने राजनीति में कदम रखने के लिए अपनी नौकरियों को छोड़ दिया और अब जुलाना की जनता के सामने चुनावी मैदान में हैं। इनके मुकाबले में जजपा से अमरजीत ढांडा भी चुनावी दंगल में हैं, जो पिछली बार यहां से विधायक बने थे।

जाट बाहुल्य सीट पर खास नजर

जुलाना विधानसभा क्षेत्र में 1,83,556 मतदाता हैं, जिनमें से 80 हजार जाट मतदाता हैं। यह जाट बाहुल्य सीट है और जिस उम्मीदवार को जाटों का समर्थन मिलता है, वही जीत हासिल करता है। विनेश फोगाट, जो कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और अर्जुन अवार्डी हैं, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, डॉ. सुरेंद्र लाठर ने इनेलो का दामन थामा है और भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर इनेलो के प्रत्याशी बने हैं।

भाजपा के युवा उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी, जो वायुसेना में पायलट थे, अब भाजपा के टिकट पर जुलाना से चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों प्रत्याशी अपने अनुभव और छवि के दम पर जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जुलाना की जनता किसे अपना नेता चुनती है।