Jind Crime सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार और डीएसपी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने ढाई साल से फरार चल रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान के जोधपुर शहर में छिपा हुआ था।

550 पेटी शराब जब्त
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेश कुमार उर्फ नरु, निवासी बाड़मेर, राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने 5 सितंबर 2022 को नरवाना के पास एक कंटेनर से 550 पेटी अवैध शराब (5040 बोतल अंग्रेजी शराब व 3120 कैन बीयर) बरामद की थी। इस मामले में पहले ही एक अन्य तस्कर दूदाराम को गिरफ्तार किया गया था, जिसने पूछताछ में नरेश उर्फ नरु का नाम लिया था।
जोधपुर से आरोपी को दबोचा
सीआईए टीम ने आरोपी के बाड़मेर स्थित ठिकानों पर कई बार दबिश दी, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदलता रहा और जोधपुर में छिप गया। खुफिया जानकारी के आधार पर सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह के नेतृत्व में जोधपुर में छापेमारी की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब उससे शराब तस्करी से जुड़े गिरोह के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।