HARYANA VRITANT

Jhajjar News आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने अमेरिका में डिपोर्ट किए गए भारतीयों को हथकड़ी लगाए जाने की घटना पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस मामले में भारत सरकार से बातचीत करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि इस मुद्दे पर अमेरिका सरकार से कड़ा विरोध दर्ज कराया जाए।

झज्जर में पार्टी बैठक के बाद सरकार पर साधा निशाना

शुक्रवार को झज्जर में पार्टी की प्रदेशस्तरीय बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में असली सरकार मुख्यमंत्री नायब सैनी की नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की चल रही है। गुप्ता ने तंज कसते हुए खट्टर को ‘सुपर सीएम’ बताया और कहा कि आज भी हरियाणा में उन्हीं के आदेश चलते हैं।

निकाय चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ेगी आप

गुप्ता ने ऐलान किया कि हरियाणा में होने वाले निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी अपने चुनाव चिह्न (सिम्बल) पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य निकाय चुनावों की रणनीति तैयार करना था। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा की पालिकाओं, परिषदों और नगर निगमों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘आप’ चाहती है कि इन संस्थाओं में पारदर्शिता हो और जलभराव, सड़कें और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति में सुधार किया जाए।

‘100 दिनों में सिर्फ नाराजगी बढ़ी’

गुप्ता ने भाजपा सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन दिनों में सिर्फ मंत्री, अधिकारी और जनता की नाराजगी बढ़ी है। उन्होंने मौजूदा सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि यह सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।

दिल्ली में फिर बनेगी ‘आप’ सरकार: गुप्ता

दिल्ली की राजनीति पर चर्चा करते हुए गुप्ता ने दावा किया कि आगामी चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल सरकार के काम से खुश हैं और एक बार फिर आप को सत्ता में लाने के लिए तैयार हैं।