HARYANA VRITANT

Jhajjar News हरियाणा के झज्जर जिले के सासरौली गांव के मशहूर पहलवान वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने खेल रत्न न मिलने पर अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “प्रधानमंत्री एवं खेलमंत्री जी, इस बार भी मेरा नाम खेल रत्न से काट दिया गया?”

डेफ ओलंपिक में उपलब्धियां

वीरेंद्र सिंह ने देश के लिए कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने डेफ ओलंपिक में 2005 और 2017 में स्वर्ण पदक, 2009, 2013 और 2021 में कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने लिखा, “अगर किसी पैरा खिलाड़ी के पास इतनी उपलब्धि हो, तो मुझे बताएं। मैं मांग नहीं करूंगा!”

वर्षों से आवेदन, पर नाम हर बार कटा

वीरेंद्र सिंह 2017 से खेल रत्न के लिए आवेदन कर रहे हैं, लेकिन हर बार उनका नाम सूची से हटा दिया जाता है। उन्होंने 25 दिसंबर को भी सोशल मीडिया पर लिखा था कि इस बार उनकी आवाज प्रधानमंत्री तक जरूर पहुंचेगी। उन्होंने कमेटी पर तिरस्कार का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन कमेटी ने तिरस्कार करने में कोई कमी नहीं की।

2025 डेफ ओलंपिक की तैयारी

वीरेंद्र सिंह अब 2025 में जर्मनी के टोक्यो में होने वाले छठे डेफ ओलंपिक की तैयारी में जुटे हैं। वह एक और स्वर्ण पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेकर अपने प्रयास जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है।

कुश्ती प्रेमियों में निराशा

खेल रत्न से वीरेंद्र सिंह के नाम को बार-बार हटाए जाने पर कुश्ती प्रेमियों में गहरी निराशा है। उनके प्रशंसक और समर्थक सरकार से इस विषय पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं।