Jhajjar News झज्जर में पुराने बस स्टैंड के पास एक युवक पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। संदीप सैनी, जो अपने पिता का रेस्टोरेंट चलाता है, वीरवार रात रोज की तरह दुकान बंद कर घर जाने के लिए कार में बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और उससे रेवाड़ी जाने का रास्ता पूछा।

शीशा नीचे न करने पर मारी गोली
बदमाशों ने संदीप से कार का शीशा नीचे करने को कहा, लेकिन जब उसने मना किया तो एक हमलावर ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। गोली कार का शीशा तोड़ते हुए संदीप के हाथ में जा लगी।
हमलावर फरार, पुलिस जांच में जुटी
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल संदीप ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और संदीप को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश जारी है।