HARYANA VRITANT

Jhajjar News बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 8 अगस्त को उसे टेलीग्राम पर वर्क फ्रॉम होम का ऑफर देने वाला एक मैसेज आया। इस मैसेज में एक लिंक और पासवर्ड भेजा गया था।

टेलीग्राम लिंक से शुरू हुआ फ्रॉड

शिकायतकर्ता ने टेलीग्राम पर दिए गए लिंक में लॉगिन कर अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी सबमिट कर दी। इसके बाद उसे दस हजार रुपये का टास्क दिया गया, जिसके बदले में उसके खाते में 1183 रुपये भेजे गए। इस प्रक्रिया से भरोसा दिलाने के बाद ठगों ने बार-बार पैसे जमा कराने को कहा।

13 लाख रुपये की ठगी

शिकायतकर्ता ने ठगों के कहने पर अलग-अलग खातों में 13 लाख रुपये से अधिक जमा कर दिए। जब उसने अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने और पैसे डालने की मांग की। यहीं से उसे एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है।

साइबर सेल ने की कार्रवाई

ठगी की शिकायत पर थाना साइबर सेल, झज्जर ने जांच शुरू की। मामले में साइबर अपराध का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बबलू और अंकित, निवासी निमोला, जिला टोंक, राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस की अपील

थाना साइबर सेल के निरीक्षक अजय मलिक ने लोगों से अपील की है कि वर्क फ्रॉम होम जैसे ऑनलाइन ऑफर्स के प्रति सतर्क रहें। किसी भी लिंक या अनजान संदेश पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें।