HARYANA VRITANT

दयानंद ने शुक्रवार दोपहर को पंजाब नेशनल बैंक से 5 लाख रूपये निकलवाये थे। उसने राशि को स्कूटी की डिग्गी में रख दिया। वह राशि निकलवाने के बाद बैंक के पास ही परचून की दुकान से तम्बाकू खरीदने के किए चला गया। उसने चाबी स्कूटी में छोड़ रखी थी।

झज्जर में पंजाब नेशनल बैंक के पास बाइक सवार युवकों ने स्कूटी की डिग्गी में रखी पांच लाख रूपये चोरी।

झज्जर में पंजाब नेशनल बैंक के पास बाइक सवार युवकों ने स्कूटी की डिग्गी में रखी पांच लाख रूपये चोरी कर लिए और फरार हो गए। पीड़ित कुछ देर पहले ही बैंक से पांच लाख निकलकर लाया था। पीड़ित दुकान से तम्बाकू लेने चला गया और चाबी स्कूटी में छोड़ गया। वापस आया तो राशि गायब थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें तीन लोग नज़र आए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार खातीवास गांव निवासी दयानंद ने शुक्रवार दोपहर को पंजाब नेशनल बैंक से 5 लाख रूपये निकलवाये थे। उसने राशि को स्कूटी की डिग्गी में रख दिया। वह राशि निकलवाने के बाद बैंक के पास ही परचून की दुकान से तम्बाकू खरीदने के किए चला गया। उसने चाबी स्कूटी में छोड़ रखी थी। जब वापस आया तो डिग्गी खुली हुई थी और उसमें से राशि गायब थी। इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक की सीसीटीवी खंगाली गई।  पीड़ित ने बताया कि उसने गांव में भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपये निकलवाये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।