गांव राता कला निवासी अजय शर्मा गत 22 अप्रैल को अपने परिवार के साथ जयपुर हनुमान मंदिर में सवामणी करने गया था। जब 27 अप्रैल को वापस आकर देखा तो उसके होश उड़ गए। मकानों के ताले टुटे हुए थे। सोने चांदी के लाखों रुपए के आभूषण गायब थे।
जानकारी के अनुसार गांव राता कला निवासी अजय शर्मा गत 22 अप्रैल को अपने परिवार के साथ जयपुर हनुमान मंदिर में सवामणी करने गया था। जब 27 अप्रैल को वापस आकर देखा तो उसके होश उड़ गए।
मकानों के ताले टुटे हुए थे। सोने चांदी के लाखों रुपए के आभूषण गायब थे। घर का सभी सामान खुर्द बुर्द था। पुलिस टीम फिंगर प्रिंट्स टीम की मोजुदगी में कार्रवाई करते हुए चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पीड़ित ने बताया कि चोर घर में उसकी माता द्रोपदी की अलमारियों से एक सैट हार, 18 अंगुठिया, एक माथे का टीका, एक जोड़ी नथ, 6 जोडे कान के टाप्स, 10 नाक कि लौंग, चार चुडिया, दो गले की सोने की चैन, 15 जोडी पाजेब चांदी, 50 चांदी के सिक्के, 10 जोड़ी चुटकी चांदी, तीन जोड़ी बच्चों के कान व नाक की सोने की लोंग तथा 35000 हजार रूपये कैश और उसकी पत्नी कोमल की अलमारी से 2 सेट हार, 9 अगुठी, 2 चैन, 6 जोडी कान के टाप्स व झुमके, एक टीका, दो गले के लाकेट, चार चुडिया जो सभी समान सोने का तथा 15 जोडी पाजेब चांदी, 15 चांदी के सिक्के व 50 जोडी चांदी की चुटकी चोरी हुए मिले।