हरियाणा के करनाल जिल के असंध क्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिजली निगम के जेई को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
जेई ने किसान के खेत में सरकारी योजना के तहत ट्रांसफार्मर लगाने की 45 हजार रुपये की मांग की थी। इसके बाद किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो को मामले की जानकारी दी।
जिसके बाद टीम ने योजना बनाई और रिश्वत देने के लिए जेई को बुलाया। किसान से रिश्वत लेते ही जेई को गिरफ्तार कर लिया गया।
- असंध थानाक्षेत्र के गांव सालवन निवासी किसान ने अपने खेत में सरकारी योजना के तहत ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए आवेदन किया था।
- ट्रांसफार्मर लगाने की फाइल असंध डिवीजन में कार्यरत जेई बलकार सिंह को सौंपी गई। जिसके बाद जेई ने मौके पर जाकर मुआयना भी किया था।
- उसके बाद किसान से उसके खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 45 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल से की।
- जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।
- किसान ने आरोपी जेई के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसके बाद टीम बनाकर कार्रवाई की गई।