Jaideep Murder Case इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई डॉ.जयदीप राठी की हत्या और शव को ठिकाने लगाने की पुलिस की तफ्तीश धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। पूछताछ में आरोपी जस्सी ने बताया कि 2600 वर्ग गज की जमीन पर समझौते की बात करते समय बहस होने लगी। इसी दौरान पीछे की सीट पर बैठे दूसरे आरोपी जलजीत उर्फ भोला ने देशी पिस्तौल से जयदीप को गोली मारी थी।

कार में जयदीप को मारी थी गोली | Jaideep Murder Case
कार में जयदीप की मौत हो गई थी। वहीं, पुलिस कुरुक्षेत्र की नरवाना नहर में उनके शव के अवशेष की तलाश कर रहे हैं। करीब दो किमी तक नहर में अवशेषों की तलाश की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। गुरुवार को भी शव की तलाश की गई। वहीं, पुलिस आरोपी जलजीत उर्फ भोला की तलाश कर रही है।
बीते 27 दिसंबर को हुआ था लापता | Jaideep Murder Case
इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई डॉ. जयदीप राठी का अपहरण कर 27 दिसंबर को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। उनके शव को जलाकर अवशेष कुरुक्षेत्र के ईस्माइलाबाद थाना क्षेत्र के शाहाबाद नलवी से ठोल जाने वाले सड़क से गुजर रही नरवाना ब्रांच नहर में फेंक दिए थे। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी जसवंत उर्फ जस्सी को आठ दिन के रिमांड पर ले रखा है।
पंजाब के जीरकुपर में हुई हत्या | Jaideep Murder Case
रिमांड के दौरान जस्सी ने बताया कि उन्होंने योजना के तहत जयदीप को समझौते के लिए पंजाब के जीरकपुर बुलाया था। वह कार से जीरकपुर के कोहिनूर ढाबे पर पहुंचे तो जस्सी ने उन्हें अपनी कार में बैठा लिया। वारदात के समय आरोपी जस्सी कार चला रहा था और बराबर वाली सीट पर जयदीप राठी बैठे थे। पीछे भोला और गुरदर्शन बैठे थे।
बरवाला की ओर आते समय वह समझौते की बात करने लगे। आरोपियों ने जयदीप को कब्जा छोड़ने के लिए कहा तो उनके बीच बहस होने लगी। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने उनके शव को जलाकर नरवाना ब्रांच नहर में फेंक दिया था।