Gurugram News गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो यात्रियों को गाड़ी में सवार कर लूटता था। 12 अक्टूबर को इस गिरोह ने मानेसर के एक व्यक्ति से लूटपाट की थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के त्रिलोकपुरी के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई अन्य वारदातों को भी कबूल किया है।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने पीड़ित की शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पीड़ित सुनील कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह मानेसर के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे, जब एक ईकोस्पोर्ट गाड़ी में बैठे लोगों ने उन्हें लूट लिया। आरोपियों को शिकोहपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की पहचान
आरोपियों की पहचान रमेश, गंगाराम, और के. सेलवराज के रूप में हुई है, जो सभी दिल्ली के त्रिलोकपुरी के निवासी हैं। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि वे लंबे समय से इस प्रकार की लूटपाट कर रहे थे।
लूटपाट का तरीका
आरोपी अकेले खड़े यात्रियों को निशाना बनाते थे और उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर लूटते थे। गाड़ी में वर्दी टांगकर वे खुद को पुलिसकर्मी बताते और फर्जी ऑडियो संदेश चलाकर जांच के बहाने यात्रियों से उनके सामान लूट लेते थे। वारदात के बाद वे व्यक्ति को रास्ते में छोड़कर फरार हो जाते थे।
सैकड़ों वारदातों में शामिल गिरोह
इस गिरोह ने एनसीआर, केएमपी एक्सप्रेस-वे और उत्तर प्रदेश में सौ से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी पिछले डेढ़ साल से सक्रिय थे। रमेश और सेलवराज पर दिल्ली में चोरी और शस्त्र अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से ईकोस्पोर्ट गाड़ी, एक चाकू और नकदी बरामद की है। आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है और अन्य मामलों की पूछताछ जारी है।