जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर स्थित खटकड़ टोल प्लाजा पर 25 मई को जंतर-मंतर पर धरना दे रहे खिलाडिय़ों और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के अलावा विनेश फोगाट साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत इंटरनेशन पहलवान पहुंचेंगे और यहीं से आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी। इसे लेकर शुक्रवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर मीटिंग हुई।
मीटिंग की अध्यक्षता कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश और किसान नेत्री पूनम कंडेला ने की। यहां किसानों, खटकड़ टोल कमेटी समेत कई संगठनों ने मीटिंग में भाग लिया और फैसला किया कि देश की शान बढ़ाने वाले जो खिलाड़ी इंसाफ के लिए दिल्ली जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं, उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
25 मई को खटकड़ टोल पर होने वाले इस सम्मान कार्यक्रम में भीड़ जुटेगी और इंटरनेशनल खिलाडिय़ों के साथ-साथ पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भी सम्मानित किया जाएगा।
- किसान नेत्री पूनम कंडेला ने कहा कि जब खिलाड़ी देश के लिए मेडल ला रहे थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें गले लगा रहे थे लेकिन अब जब खिलाड़ी अपने साथ हुए शोषण को बयां कर रहे हैं तो उनका दर्द प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंच पा रहा है।
- सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार को खिलाडिय़ों के हर आंसू की कीमत चुकानी होगी।