मुख्यमंत्री मनोहर लाल तीन दिवसीय कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम ने झांसा की नई अनाज मंडी के दूसरे फेज का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक से तीन मई तक कुरुक्षेत्र में रहेंगे, जहां जनसंवाद कार्यक्रमों के जरिए आमजन की समस्याओं को सुनेंगे।
- कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
- मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन गांवों के कार्यक्रम करेंगे।
- कार्यक्रम के दौरान पूरा परिवेश हरियाणवी दिखाई देगा तो वहीं भाईचारे की पंचायत का भी जनसंवाद कार्यक्रम में एक रूप देखने को मिल रहा है।
- सभी गांवों में मुख्यमंत्री सोफे की बजाए मुढ़े पर बैठेंगे।
- वहीं अतिथियों के लिए भी यही व्यवस्था होगी।
- यहीं ग्रामीण भी खाट पर बैठकर चर्चा करेंगे।
- खान-पानी भी हरियाणवी अंदाज में होगा।
- पीने के पानी के लिए मटकों तक का प्रबंध किया गया है।
- खाने में भी हरियाणवी लस्सी से लेकर अन्य व्यंजन होंगे।
2 मई को जनसंवादों का शेड्यूल
उपायुक्त के अनुसार दो मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल गांव धुराला के पशु अस्पताल के प्रांगण में, गांव ज्योतिसर के खेल मैदान में और गांव अभिमन्युपुर के सामुदायिक केंद्र में जनसंवाद कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
3 मई को जनसंवादों का शेड्यूल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल तीन मई को गांव बारना के खेल मैदान में, गांव थाना के पुराने ब्रह्मसरोवर कॉम्प्लेक्स में और गांव कराह साहब के खेल मैदान नजदीक राजकीय मिडिल स्कूल में जनसंवाद कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।