हरियाणा के कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद में दो सगे भाइयों में ऐसा विवाद हुआ कि वो एक की मौत के बाद थमा। इस्माईलाबाद के गांव जखवाला में शराब के लिए पैसे न देने पर दो सगे भाइयों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद नाराज भाई ने अपने भाई पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में आरोपी के भाई की मौत हो गई। 

इस घटना की सूचना जैसे ही आसापास के गांव के लोगों को पता चली तो सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान गुरनाम सिंह के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी उसका भाई गुरनाम सिंह है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गांव जखवाला से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई को ईंट मार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही वे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। गांव वासियों से मिली जानकारी के अनुसार गुरमेल सिंह व गुरनाम सिंह दोनों भाइयों में आपसी कहासुनी होने के बाद झगड़ा हो गया था। झगड़ा होने का कारण शराब के लिए पैसे न देना पता चला है। झगड़े में गुरमेल सिंह ने गुरनाम सिंह के ईंट मार दी जिससे गुरनाम सिंह(65) की मृत्यु हो गई है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने गुरमेल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले के हर पहलू को लेकर जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।