HARYANA VRITANT

Illegal Immigrants अमेरिका से अवैध रूप से गए भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट करने की कार्रवाई जारी है। हाल ही में ट्रंप सरकार की ओर से की गई इस कार्रवाई में हरियाणा के 33 युवकों को भारत वापस भेजा गया, जिनमें से सात युवक कैथल जिले के हैं। ये युवक अमृतसर एयरपोर्ट पर यूएस आर्मी के दूसरे विमान से लैंड करेंगे।

कैथल के सात युवकों की पहचान हुई

डिपोर्ट किए गए युवकों में से सात युवक कैथल जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हैं। इनमें तीन युवक गुहला खंड से, दो राजौंद से और दो कलायत खंड से हैं। ये युवक बेहतर भविष्य की उम्मीद में अमेरिका गए थे, लेकिन अवैध तरीके से प्रवेश करने के कारण उन्हें वापस भेज दिया गया।

डिपोर्ट हुए युवकों की सूची:

  • अंकित – नरवल (कलायत)
  • रमेश – खेड़ी लांबा (कलायत)
  • सुशील – मटौर (कलायत)
  • प्रिंस – काकौत (कैथल)
  • गुरनाम – रामनगर भूना (सीवन)
  • गुरप्रीत सिंह – अरनौली (चीका)
  • मनदीप सिंह – स्यों माजरा (गुहला)

बेहतर भविष्य की चाह में बेची जमीन

स्यो माजरा निवासी 25 वर्षीय मनदीप सिंह के परिवार ने उसे अमेरिका भेजने के लिए चार एकड़ जमीन बेच दी थी। मनदीप के डिपोर्ट होने की खबर से परिवार सदमे में है।

इसी तरह अरनौली गांव के 33 वर्षीय गुरप्रीत सिंह, जो दो बच्चों के पिता हैं, भी छह महीने पहले डोंकी रूट से अमेरिका गए थे। उन्हें अमेरिका भेजने के लिए परिजनों ने रिश्तेदारों से कर्ज लिया था। गुरप्रीत की वापसी से परिवार आर्थिक संकट में है।

संजीव की जिम्मेदारी पर भारी पड़ी अमेरिका यात्रा

संजीव, जो कुछ माह पहले अमेरिका गया था, भी डिपोर्ट होने वालों में शामिल है। संजीव के पिता की हाल ही में दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, जिससे घर की पूरी जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई थी। अमेरिका में बेहतर कमाई की उम्मीद में उसने कर्ज लेकर यात्रा की थी।

पुलिस ने जांच के दिए संकेत

कैथल के एसपी राजेश कालिया ने बताया कि यदि कोई युवक अवैध रूप से विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ शिकायत करता है तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस को डिपोर्ट किए गए युवकों की आधिकारिक सूची का इंतजार है, जिसके बाद मामले में विस्तृत जांच की जाएगी।