Haryana Vritant

फेंगशुई वास्तु का इस्तेमाल घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए किया जाता है। आजकल बाजार में बहुत से फेंगशुई के शो-पीस मिलते हैं, जिन्हें घर में रखकर सकारात्मक ऊर्जा का आगमन किया जा सकता है। लाफिंग बुद्धा, क्रिस्टल, कछुआ, विंड चाइम ऐसी बहुत सी…

भारतीयों के अनुसार बिल्ली को अशुभ माना जाता है लेकिन फेंगशुई शास्त्र के मुताबिक बिल्ली शो-पीस को घर में रखने के बहुत से फायदे होते हैं। इसे लकी कैट और मनी कैट भी कहा जाता है। लकी कैट का एक हाथ खड़ा हुआ रहता है, जो कि लगातार हिलता रहता है। तो आइए जानते है किस तरह की कैट घर पर रखनी चाहिए और इन्हें रखने के क्या-क्या फायदे होते हैं।
PunjabKesari  Feng Shui Vastu Tips

फेंगशुई की ये बिल्ली दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए बहुत ही शुभ और खास

PunjabKesari  Feng Shui Vastu Tips

  • आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए: अगर आर्थिक स्थिति को और भी ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हो तो घर या ऑफिस में सुनहरे रंग की बिल्ली को रखें
  • घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए: घर की उत्तर-पूर्व दिशा में हरे रंग की मनी कैट रखनी चाहिए। कहते हैं इसे घर में रखने से खुशियां बनी रहती हैं।
  • गृह क्लेश से मुक्ति के लिए: घर में अगर लक्ष्मी का वास चाहते हैं तो शांति होना भी बहुत जरुरी है। कहते हैं जिस घर में क्लेश रहता है, वहां मां लक्ष्मी निवास नहीं करती इसलिए पति-पत्नी में प्रेम-प्यार बढ़ाने के लिए लाल रंग की बिल्ली को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *