गन्नौर : क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कभी साइबर ठगी तो कभी अन्य तरीके से धोखाधड़ी कर शातिर ठग लोगों को चपत लगा रहे हैं। सोमवार को भी गन्नौर थाने में धोखाधड़ी के तीन मामले सामने आए। थाना गन्नौर पुलिस ने तीन अलग-अलग पीड़ित लोगों की शिकायत पर केस दर्ज कर मामलों की जांच कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
फोन-पे से डलवाए 6 हजार रूपये
गन्नौर शहर की रहने वाली सुनैना ने बताया कि कैनरा बैंक में उसका खाता है। 16 मार्च को उसके मोबाइल पर एक अंजान व्यक्ति ने फोन किया। जिसके बाद उस व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए उसके फोन-पे से अपने नंबर पर दो बार करके कुल 6 हजार रूपये डलवा लिए। अब उस व्यक्ति से संपर्क करने का प्रयास करते हैं तो उससे संपर्क नहीं हो पा रहा। थाना गन्नौर पुलिस ने सुनैना की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
खाते से उड़े 25000 रूपये
शिकायत में गांव चिरस्मी के रहने वाले दिनेश ने बताया कि उसने यूनियन बैंक आफ इंडिया गन्नौर में अपना खाता खुलवा रखा था। 2 मार्च को उसके खाते से 25000 रुपये का फ्रॉड हो गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 25000 रुपये धोखाधड़ी करके निकाल लिए। जबकि बैंक की कॉपी व एटीएम उसके पास ही थे। पुलिस ने दिनेश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इंस्टग्राम के माध्यम से हुआ फ्रॉड
प्रधानावास मोहल्ला की रहने वाली अंजू ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उसके इंस्टाग्राम के माध्यम से उसके साथ फ्रॉड किया है। जिससे उसे भी अर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस ने अंजू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।