IAF Plane Crash हरियाणा के पंचकूला जिले के मोरनी के बालदवाला गांव में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। वायुसेना अधिकारियों के अनुसार, यह विमान अंबाला एयरबेस से प्रशिक्षण उड़ान पर था। हादसे के दौरान पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पैराशूट के सहारे सुरक्षित लैंडिंग कर अपनी जान बचा ली।

वीडियो में कैद हुआ हादसे का दिल दहला देने वाला मंजर
घटनास्थल से सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि विमान जंगल के बीच तेज धमाके के साथ क्रैश हुआ और उसमें आग लग गई। हादसे के बाद धुएं का गुबार दूर तक नजर आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान गिरते समय लहराते हुए पेड़ों से टकराया और खाई में जा गिरा।

तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह? जांच के आदेश जारी
वायुसेना ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ हो सकता है। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

मौके पर पहुंचा प्रशासन, इलाके को किया गया सील
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य जारी है, जबकि क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है, जिससे इस हादसे के पीछे की असली वजह सामने आ सके।